गिरडीह, अक्टूबर 18 -- बिरनी, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चिताखारो गाँव में बीते 8 अक्टूबर को सीएससी संचालक के घर हुए डकैती मामले में पुलिस ने 9 दिनों बाद संलिप्त दो अपराधियों की गिरफ्तारी किया है। वहीं एक अपराधी भागने सफल रहा है । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान तराटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम चौरा(फुलची) निवासी 19 वर्षीय कारू वर्मा पिता बहादुर वर्मा एवं गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डहुआटांड़ निवासी 22 वर्षीय रितेश यादव पिता कमर यादव के रूप में हुई है । गिरफ्तार अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की बात कहा है एवं नाम उजागर किया । जिसमें ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा (पिडरिया) निवासी 22 वर्षीय मोहित मंडल पिता भैरव मंडल एवं बिरनी प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी...