सहारनपुर, मई 10 -- सहारनपुर जिले में राशन वितरण के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया है। हाल ही में विशेष अभियान के दौरान विभाग की पकड़ में सात हजार ऐसे अपात्र लोग आए जिनके पास चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, शस्त्र लाइसेंस जैसी सुविधाएं थीं। जिसने न केवल प्रशासन को चौंका दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही हो सकती है। अब सभी राशन कार्ड को काटने की प्रक्रिया विभाग द्वारा कर दी गई है। अधिकारियों का दावा है कि केवल पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा। विशेष अभियान में विभाग ने पाया कि कि कई लोग जिनके पास महंगी संपत्तियां थीं, वे राशन कार्ड का फायदा उठा रहे थे। इन परिवारों के पास एसी, पाँच एकड़ से अधिक जमीन, आयकर दाता होने के साथ-साथ जनरेटर और शस्त्र लाइसेंस जैसी सुविधाएं थीं। इसके बाद डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन ...