सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर महानगर में नगर निगम से जुड़ी एक सरकारी संपत्ति का कागजों में फर्जीवाड़ा कर वक्फ रजिस्टर में दर्ज कराने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने कराई पूरे मामले जांच तो चौकाने वाले खुलासे हुए। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ। फर्जी ढंग से कागजों में दर्ज कराने के बाद 4.098 हेक्टेयर भूमि को लीज पर भी दे दिया था। मामला बाबा लालदास कब्रिस्तान के पास स्थित भूमि को लेकर है। भूमि को नजूल की संपत्ति बताकर वक्फ रजिस्टर में दर्ज करा दिया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि वर्ष 1956 में पिंजरा पोल समिति को चारा उगाने के लिए 4.098 हेक्टेयर भूमि 90 वर्ष की लीज पर दी गई थी। हर 30 वर्ष बाद लीज का नवीनीकरण होना तय था। लीज के पहले 30 वर्ष 15 अगस्त 1986 को समाप्त हो गए। भूमि का इस्तेमाल अनाधिकृत रूप से कब्रिस्तान के लिए क...