सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- सीतामढ़ी। बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए चंदन ने शिवहर जिले में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। हालांकि, मिनी गन फैक्ट्री में छापा मारने पहुंची पुलिस को वहां से कोई हथियार तो नही मिली, मगर हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर लिया है। साथ ही हथियार बनाने वाले कारिगर व हथियार को सीतामढ़ी से लेकर नेपाल तक पहुंचाने वाले तस्कर को दबोचा है। पकड़े गए हथियार बनाने वाले कारिगर की पहचान शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के वृन्दावन मुशहरी गांव निवासी रामआधार ठाकुर के रूप में की गई। वहीं, हथियार सप्लायी के मास्टरमाइंड की पहचान सेवानिवृत शिक्षक पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजितपुर पश्चिमी निवासी महिन्द्र बैठा के रूप में की गई है। इनकी गिरफ्तारी से पूर्व एसटीएफ और जिला पुलिस पुलिस ने गिरमिसानी निवासी चंदन ...