पाकुड़, सितम्बर 7 -- पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधारपोखर निवासी 20 वर्षीय युवती ललिता मरांडी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। मामले में पुलिस ने बुधारपोखर निवासी युवक विजय हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। एसपी ने बताया कि ललिता व विजय के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय अपनी प्रेमिका ललिता से शादी करना चाहता था, परंतु ललिता शादी से इनकार कर रही थी। इसी बात से विजय नाराज था। इसी बात को लेकर विजय ने 18 अगस्त को जन्माष्टमी के नाम पर रात्रि में ललिता को मिलने बुलाया। विजय के बुलाने पर ललिता अपने घर से निकल कर उससे मिलने गयी। वहां पहले से हत्या की योजना बनाए विजय ने नहर किनारे ले जाकर पहले उसके सिर पर वार किया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या...