मोकामा (पटना), दिसम्बर 6 -- बिहार के पटना जिले के मोकामा में पिछले दिनों शादी के रिसेप्शन में भोज खाकर 500 लोग बीमार पड़ गए थे। अब इसकी वजह सामने आ गई है। मोकामा प्रखंड के औंटा में आयोजित बहू भोज में दूषित पनीर और सड़ा रसगुल्ला खाने की वजह से मेहमानों की तबीयत बिगड़ी थी। खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में पनीर और रसगुल्ला की गुणवत्ता पूरी तरह दूषित पाई गई है। हल्दी की भी गुणवत्ता खराब पाई गई है लेकिन उसकी वजह से इतनी बड़ी घटना होने की संभावना नहीं है। फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार के अनुसार, औंटा में विषाक्त भोजन करने से 500 से अधिक लोग बीमार हुए थे। इसके बाद विभाग ने कई नमूनों को जब्त कर सैंपल जमा किए थे। सभी सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा गया। पनीर और रसगुल्ला की लैब टेस्टिंग में बैक्टीरिया और फंगस लेवल को काफी ...