बुलंदशहर, जुलाई 23 -- जहांगीराबाद पुलिस ने संजय हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक शराब मंगाने को लेकर हुए विवाद के बाद संजय की चाकू और डंडे से हत्या की गई। इसके बाद आरोपियों ने घर में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि 19 जुलाई को गांव पिपैरा निवासी वासुदेव सिंह ने अपने पुत्र संजय उर्फ बिल्लू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा संजय की तलाश के दौरान मोबाइल गांव के जंगल से बरामद हुआ था। 20 जुलाई को संजय का शव गांव निवासी अमित के मकान में जमीन में गढ़ा मिला था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी अमित निवासी गांव पिपैरा को गिरफ्तार किया तो घटना का खु...