बागपत, जुलाई 31 -- लौहड्डा के रविन्द्र हत्याकांड में दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ बताया कि वह तीनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे मे धुत्त रविन्द्र उनके साथ गाली-गलौच करने लगा था। इस पर उन्होंने रविन्द्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। लौहड्डा गांव का रहने वाला बल्लू उर्फ रविन्द्र पुत्र शिवचरण सोमवार की शाम से लापता था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शमशान घाट के पास उसका शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए थे। उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई थी। मृतक के भाई सुक्रमपाल ने गांव के ही अनिकेत उर्फ टन्ना व रोहित उर्फ भन्नू को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को पुलिस ने दोनो नामजद आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिय...