गया, दिसम्बर 8 -- गया जी पुलिस ने लूट और हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी अमर कुमार राज उर्फ बाबा उर्फ सोनू उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। वह वर्ष 2024 में बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के एनएच-69 स्थित महुडी आहर पर दंपती से लूटपाट के दौरान महिला की हत्या कराने का मुख्य साजिशकर्ता था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था। रविवार की देर रात पुलिस ने उसे गया रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर 2024 को ग्राम रामपुर और महुडी आहर के बीच एनएच-69 पर अज्ञात अपराधियों ने एक दंपती से लूटपाट की थी। इसी क्रम में अपराधियों ने महिला को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। तकनीकी सर्विलांस व सूचनाओं के आधार पर वारदात का मास्टरमाइंड अमर कुमार उर्फ गो...