सीवान, नवम्बर 2 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के बड़कागांव में चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत फरार दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ में मुकेश की हत्या बैटरी, पैसा और मोबाइल के विवाद में करने की बात मुख्य आरोपी ने स्वीकार की है। दोनों की गिरफ्तारी शुक्रवार को घटनास्थल के समीप चंवर से हुई है। जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पकड़ाए आरोपियों में इसी गांव के अनुज तिवारी व अनिल तिवारी शामिल हैं, जो रिश्ते में पिता और पुत्र हैं। जबकि इसी मामले में मुख्य आरोपी अनुज के चाचा सुरेश तिवारी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बड़कागांव काली माता मंदिर के समीप पूर्व के ...