पटना, दिसम्बर 9 -- पुनपुन के मोहनपुर गांव के रमेश महतो की गला दबाकर हुई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, रमेश की बहू रानी कुमारी ने संपत्ति के लिए मायके वालों से उनकी हत्या करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित रानी कुमारी, उसका भाई अरविंद महतो, बहन पूनम और बहनोई गन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, वारदात में इस्तेमाल ऑटो को भी जब्त कर लिया। पुलिस का दावा है कि अनुसंधान में यह बात सामने आई कि संपत्ति विवाद में रमेश की बहू रानी कुमारी ने हत्या की साजिश रची। रानी कुमारी के कहने पर ही उसकी बहन, बहनोई और भाई ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। रमेश अपनी पहली बहू, जिसकी मौत हो चुकी है उसके बेटा और बेटी को भी संपत्ति में हिस्सा देना चाहते थे। इस बात से दूसरी बहू नाराज थी। साजिश के तहत उसने अपने मायके वालों से मिलकर ससु...