हापुड़, जून 9 -- खुकोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम अमीरपुर नगौला निवासी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर से करीब 15 लाख रुपये के आभूषण और 1.5 लाख रुपये लूट लिए। महिला ने परिजन को गुमराह करने के लिए बताया कि दो एलआईसी एजेंट घर में आए और रुमाल सुंघाकर बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस जांच में पोल खुल गई। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण, नगदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। ग्राम नगौला निवासी शुभम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 7 जून को उसकी पत्नी और बच्चे घर पर अकेली थी। दोपहर को दो व्यक्ति घर पर आए और खुद को एलआईसी कर्मचारी बताते हुए गेट खुलवाया। आरोपियों ने उसकी पत्नी अनामिका उर्फ नेहा और बच्चों को रूमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया। आरोपी घर में रख...