प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- कुंडा, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकते युवक की फांसी से ही मौत हुई थी। परिजनों ने रविवार को शव का अंतिम संस्कार दिया। मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी। कुंडा के रहवई पनाहनगर गांव निवासी जगलाल पटेल के 25 वर्षीय बेटे रोशनलाल पटेल का शव शुक्रवार रात आम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला था। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटकाने, शव उतारकर दरवाजे पर फेंक जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा तो रिपोर्ट में फांसी से मौत की बात सामने आई। शव पोस्टमार्टम से घर पहुंचा तो परिजनों रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह का कहना है रिपोर्ट में फांसी से मौत की बात आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...