बिहारशरीफ, मार्च 9 -- प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए साड़ी से गला दबाकर की थी हत्या इस्लामपुर , निज संवाददाता । थाना क्षेत्र में 7 मार्च को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि पहाड़ीतर गांव के पूरब गेहूं के खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। शव की पहचान के बाद तकनीकी जांच के आधार पर सिलाव थाना क्षेत्र के वाजितपुर निवासी दारोगी पासवान उर्फ महेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वजह प्रेम प्रसंग को बताया। उसने स्वीकार किया कि वह मृतिका से पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन महिला लगातार शादी और पैसों की मांग कर रही थी। इससे परेशान ह...