बिजनौर, मई 23 -- धामपुर, संवाददाता। पुलिस ने चर्चित रुचिका हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतका के प्रेमी शिवम व उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है तीनों ने मिलकर युवती की गला घोंटकर हत्या की। शव को छुपाने के इरादे से खो नदी की पोषक नहर में फेंक दिया। ग्राम दीत्तनपुर निवासी देव सिंह ने 10 मई को अपनी 21 वर्षीय पुत्री रुचिका रानी की पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि रुचिका ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की। जांच के दौरान यह आशंका जताई गई कि युवती को कोई जान-पहचान वाला ही अपने साथ ले गया है। 18 मई को गौराबादल चौकी के पास पोषक नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ। लाश की शिनाख्त परिजनों ने रुचि...