मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- मंसूरपुर पुलिस ने खानूपुर के अनुज हत्याकांड का खुलासा करते मुख्यारोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यारोपी की प्रेमिका के आपत्तिजनक फोटो को लेकर ब्लैकमेल करने पर अनुज की हत्या कर दी थी। प्रेमिका ने ही अनुज को कांवड़ दिखाने के बहाने बुलाया था। पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका व एक अन्य बाल अपचारी को संरक्षण में ले लिया है। आरोपियों की निशानदेही दो चाकू व मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मन्सूरपुर थाना क्षेत्र दो दिन पूर्व गत 20 जुलाई को बंद पड़े शराब के ठेके के पीछे एक खेत में अनुज निवासी खानूपुर का शव पड़ा मिला था। उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गयी थी। खुलासे के लिए मन्सूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री अपनी टीम के साथ जुटे हुए थे। सीसीटीवी फु...