मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- नई मंडी के गांव सिलाजुड्डी में पकड़ी गई नकली उर्वरक की फैक्ट्री में पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। एसएसपी संजय कुमार ने इस मामले में प्रेसवार्ता करते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी दी है। उधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पकड़े गए पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सीओ मंडी रूपाली, नई मंडी पुलिस और एसओसी की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने पर सिलाजुड्डी में चल रही श्रीराम एग्रो आर्गेनिक इण्डस्ट्रीज नाम से नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की। वहां पर कुछ लोग नकली खाद बनाने का कार्य कर रहे थे तथा तैयार खाद व उर्वरक को पिकअप में लाद रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांच अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में विभिन्न ब्र...