मुजफ्फर नगर, मई 28 -- पुरकाजी थानाक्षेत्र के खाईखेडी गांव के धनवंत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते धनवंत के भाई की साली ने अपने पति समेत चार लोगों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दंपति समेत तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि ससुर फरार है। उधर, किसान महकार की हत्या में फरार चल रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन स्थित यातायात सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुरकाजी थानाक्षेत्र के खाईखेड़ी गांव निवासी ललित उर्फ बादशाह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका 32 वर्षीय धनवंत लापता है। गत 26 मई को पुलिस ने चरथावाल थानाक्षेत्र के कुटेसरा नहर के पास से प्लास्टिक के कट्टे में एक शव बरामद किया था, जिसकी पहचान धनवंत के रूप में स्वजन ने की थी। ललित ने हत्...