पूर्णिया, फरवरी 12 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। रघुवंश नगर थान क्षेत्र के रंगरा नाथपुर महिखण्ड नहर के समीप सितंबर 2024 एलएनटी कंपनी के भवानीपुर फील्ड ऑफिसर की लूट में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया। इस लूट की साजिश कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने ही दोस्त के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने मामले में फील्ड ऑफिसर समेत उसके दोस्त को गिरफ्तार किया। रघुवंशनगर थाने में एलएनटी कंपनी के भवानीपुर फील्ड ऑफिसर जलालगढ़ के निसहरा निवासी ललन कुमार चौपाल ने लूट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसने कहा था कि एलएनटी कंपनी के द्वारा बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में ग्रुप बनाकर लोन दिया गया था जिसका रिकवरी का कार्य किया जा रहा था। सितंबर 24 को सुबह भवानीपुर से सिरसिया, नाथपुर, रंगरा सहित अन्य गांव से लोन रिकवरी कर कुल एक लाख 25 हजार रुपया लेकर भवानीप...