नई दिल्ली, जून 20 -- दफ्तर अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सीमित नहीं रहे। आज के कर्मचारी 'इनफिनिट वर्क डे यानी असीमित कार्यदिवस के दबाव में जी रहे हैं। इसकी वजह दिनभर आने वाले ई-मेल और मैसेज हैं। माइक्रोसॉफ्ट की वर्क ट्रेंड इंडेक्स स्पेशल रिपोर्ट 2025 में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 40 फीसदी कर्मचारी सुबह 6 बजे से पहले ही ईमेल चेक करने लगते हैं। यह डिजिटल दबाव सिर्फ काम को नहीं, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य और जीवनशैली को भी प्रभावित कर रहा है। रिपोर्ट में 31 देशों के 31 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की कार्यशैली का विश्लेषण किया गया है। क्या कहती है रिपोर्ट 117 ईमेल और 153 टीम मैसेज देखने पड़ते हैं एक कर्मचारी को रोजाना 275 बार कार्य में बाधा यानी हर दो मिनट में एक बार ईमेल, चैट से ध्यान भटकता है 16% की वार्षिक बढ़ोतरी रात आठ बजे के ब...