बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- औरंगाबाद नगर पंचायत में बृहस्पतिवार को फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया है। एडीएम के आदेश पर हुई जांच में दस संविदाकर्मी ऐसे पकड़े गए हैं जो चेयरमैन के चहेते होने के कारण उनकी मिलीभगत से ठेकेदार उनका मानदेय बनाकर सीधा उनके खाते में रकम भेज रहा था। ईओ ने ठेकेदार को नोटिस देकर फर्जी संविदाकर्मियों से वसूली करने के आदेश दिए हैं। विदित हो कि नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों ने 15 सितंबर को नपा के ईओ को शिकायती पत्र देकर संविदाकर्मियों के वेतन में फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। 18 सितंबर को ईओ ने चेयरमैन और सभासदों के सामने संविदाकर्मियों की परेड कराई तो एक दर्जन से अधिक कर्मी अनुपस्थित मिले थे। जांच कमेटी बनने के बाद भी मामले में कोई कारवाई नहीं हो सकी। दो दिन पहले सभासद महेश लोधी,भूरा मेवाती,बबलू लोधी,संतोष देवी एडीएम से मिले। ...