पटना, दिसम्बर 17 -- फुलवारीशरीफ पुलिस ने मंगलवार को महताब हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में तीन नाबालिग समेत छह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि दबंगता दिखाने के लिए अपराधियों ने ईंट से कूंचकर काको बीबीपुर निवासी महताब (26) की हत्या की थी। उसका शव टमटम पड़ाव स्थित कब्रिस्तान से 11 दिसम्बर को मिला था। गिरफ्तार आरोपितों में आयुष कुमार उर्फ कल्लू (जोगिया टोला), आलोक कुमार उर्फ गोलू (आदर्श नगर), अक्षय कुमार उर्फ बॉस (नोनिया टोला) शामिल हैं। इसके अलावा तीन किशोरों को भी निरुद्ध किया गया है। थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज ने बताया कि दबंगता दिखाने और मामूली कहासुनी में अपराधियों ने युवक की हत्या की थी। मामले की जांच के दौरान मृतक के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला गया। जांच के दौरान एक युवक को हिरासत में ...