बुलंदशहर, जुलाई 31 -- ड्रोन चोरों की अफवाह अब लोगों की जान पर बनने लगी है। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पाली बेगपुर में मंगलवार रात जिस शख्स को गोली मारी गई थी, उसे ड्रोन चोर समझा गया था। मंदिर के सामने खड़े युवक को चोर समझकर एक व्यक्ति ने लाइसेंसी राइफल से पहले हवाई फायर किया, फिर सीधे युवक पर गोली चला दी, जो उसके पेट में लगी। मेरठ में घायल का इलाज चल रहा है।पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। लाइसेंसी रायफल को बरामद कर लिया है। गांव पाली बेगपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा उर्फ छोटू को मंगलवार रात पेट में गोली लग गई थी।गंभीर हालत में उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया था।सूचना पर देर रात एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह, एएसपी रिजुल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण शर्मा को बेहद करीब से गोली मारी गई ह...