सहारनपुर, जून 12 -- थाना नानौता क्षेत्र के गांव माधोपुर में तौसीफ की हत्या उसके चचेरे भाई ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। तौसीफ और मुख्य आरोपी के खिलाफ नानौता में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज है, जो अदालत में विचाराधीन है। मुख्य आरोपी ने गैंगरेप के वादी और उसके परिवार को फंसाने के लिए तौसीफ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नानौता के गांव माधोपुर निवासी जाबिर ने पुत्र तौसीफ की हत्या करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को थाना नानौता पुलिस ने संगम नहर के घाट के पास से सलीम पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम माधोपुर, नजाकत पुत्र नयामत निवासी मोहल्ला मोहम...