सहारनपुर, अगस्त 12 -- नानौता पुलिस ने किसानों को जैविक खाद का प्लांट लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लाख की नगदी और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों के गिरोह में तीन अन्य लोग भी शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है। आरोपियों ने कई किसानों के साथ ठगी की है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गुरजीत सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम शिवपुर ने आरोपियों के खिलाफ जैविक खाद का प्लांट लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मुकदमे और दर्ज हैं। सभी मामले ठगी से संबंधित हैं। नानौता पुलिस ने सूचना के आधार पर ठसका रोड से संजीव कुमार पुत्र बीरबल निवासी ग्राम बालू माजरा थाना बड़गांव और सुशील...