नवादा, फरवरी 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने कादिरगंज लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से घटना के लाइनर समेत तीन बदमाशों को सोमवार की शाम वारिसलीगंज व कादिरगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर लूटे गये 30 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की गयी है। मामला गया के एक किराना कारोबारी से 03 लाख 23 हजार 90 रुपये की लूट से जुड़ा है। घटना 25 जनवरी 2025 को कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बिगहा इलाके में स्थित सुअर फार्म के समीप हुई थी। छापेमारी में कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम के नेतृत्व में एसआईटी के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। प्रेस रिलीज कर किया खुलासा नवादा के मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने मंगलवार की...