गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर थाना पुलिस के द्वारा दिसंबर से अप्रैल माह तक गिरफ्तार किए गए 15 जालसाजों ने देशभर में 44 करोड़ चार लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 12 मोबाईल फोन और एक सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर भेजा गया था। सेंटर से आई रिपोर्ट में ठगी का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ देश भर में 10 हजार 697 शिकायतें और 379 अभियोग दर्ज है। इन अभियोगों में से 25 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 02 अभियोग, थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 02 अभियोग तथा थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 01 अभियोग अंकित है। गिरफ्तार जालसाजों की पहचान विपिन,मनविंदर,सचिन उर्फ आशु,कृष्णा,प्रशांत,प्रवीण,नरेंद्र उर्फ चोटिय...