नई दिल्ली, जुलाई 22 -- GNG Electronics IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इन दिनों एक के बाद एक आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें से एक - जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का आईपीओ भी है। कंपनी का यह इश्यू 23 जुलाई को खुलेगा। निवेशक इसमें 25 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में Rs.92 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी लिस्टिंग पर 39% तक का मुनाफा हो सकता है। क्या है डिटेल कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा है कि जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बुधवार को इक्विटी शेयरों के अपने आईपीओ के संबंध में प्रस्ताव खोलेगी। एंकर निवेशक प्रस्ताव खोलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले है, जो 22 जुलाई है। प्रस्ताव क...