नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Travel Food Services IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इन दिनों आईपीओ मार्केट गुलजार है और बैक टू बैक आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। इनमें से एक ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ भी है। ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ निवेश के लिए 7 जुलाई को ओपन होगा और 9 जुलाई को बंद होगा। भारत और मलेशिया के हवाई अड्डों पर क्विक सर्विस रेस्तरां और लाउंज कारोबार संचालित करने वाली ट्रैवल फूड सर्विसेज ने बुधवार को अपने 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1,045 रुपये से 1,100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय तय किया। कंपनी ने बताया कि एंकर (बड़े) निवेशकों को आवंटन चार जुलाई को होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 92 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।क्या है डिटेल प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स कपू...