नई दिल्ली, अगस्त 3 -- Highway Infrastructure IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। इस महीने एक से बढ़कर एक बड़े आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। इनमें से एक - इंफ्रा डेवलपमेंट एवं मैनेजमेंट कंपनी हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ भी है। कंपनी का इश्यू निवेश के लिइ मंगलवार, 5 अगस्त को खुल रहा है और गुरुवार, 7 अगस्त तक खुला रहेगा। हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.65 से Rs.70 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है।क्या है डिटेल Rs.130 करोड़ के आईपीओ में Rs.97.52 करोड़ के नए इश्यू और Rs.5 प्रति फेस वैल्यू वाले 46.40 लाख शेयरों का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है। हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर आवंटन पर शुक्रवार, 8 अगस्त को अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है और शेयर मंगलवार, 12 अगस्त को...