नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Corona Remedies IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह से एक दवा कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह कंपनी- कोरोना रेमेडीज का है। कंपनी ने अपने आगामी आईपीओ के लिए 1,008-1,062 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 6,500 करोड़ रुपये आंका गया है।क्या है डिटेल निजी 'इक्विटी' कंपनी क्रिसकैपिटल द्वारा समर्थित कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि 655.37 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसमें कहा गया कि आईपीओ 8 दिसंबर को अभिदान के लिए खुलेगा एवं 10 दिसंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक पांच दिसंबर को बोली लगा पाएंगे। कोरोना रेमेडीज 15 दिसंबर को बाजार में कदम रखेगी।क्या चल रहा GMP? Investorg...