नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Flysbs Aviation IPO: आईपीओ मार्केट एक बार फिर गुलजार हो गया है। इस दौरान कई कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो रहे हैं। इनमें से एक फ्लाईएसबीएस एविएशन आईपीओ है। फ्लाईएसबीएस एविएशन का आईपीओ अगले सप्ताह ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 1 अगस्त से 5 अगस्त तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड अब तक तय नहीं हुआ है। हालांकि, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.150 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।क्या है डिटेल फ्लाईएसबीएस एविएशन, चेन्नई, तमिलनाडु स्थित एक डीजीसीए-अनुमोदित गैर-अनुसूचित एयरलाइन ऑपरेटर है, जो प्रीमियम निजी एयर चार्टर सेवाएं प्रदान करता है। इंडस्ट्री, कॉर्पोरेट अधिकारियों, राजनयिकों और मशहूर हस्तियों सहित विशिष्ट ग्राहकों पर फोकस करते हुए, कंपनी लचीलेपन, गोपनीयता और सुरक्षा को प्रायोरिटी देते हुए अनुकूलित हवाई यात्रा सॉल्यूशन ...