नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Orkla India IPO: मसाला ब्रांड एमटीआर और ईस्टर्न के स्वामित्व वाली ओर्कला इंडिया ने अपने 1,667 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 695-730 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 29 अक्टूबर को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा और 31 अक्टूबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 28 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे। बता दें कि कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में आज सोमवार को Rs.106 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।क्या है डिटेल ओर्कला इंडिया का आईपीओ प्रवर्तक और अन्य शेयरधारकों द्वारा 2.28 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है जिसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है। बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तक ओर्कला एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड और शेयरधारक नवस मीरान एवं फिरोज मीरान अपने शेयर बेच रहे ...