नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Groww IPO GMP: आईपीओ बाजार में इस समय जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। अब इसी कड़ी में ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड अपना बहुप्रतीक्षित IPO लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का लक्ष्य प्राथमिक बाजार से Rs.6,500 करोड़ से अधिक की पूंजी जुटाने का है। खास बात यह है कि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार बढ़ रहा है और निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।कल से खुल रहा IPO ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने अपने आईपीओ के लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने 61,700 करोड़ रुपये (करीब सात अरब डॉलर) से अधिक के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसका 6,632 करोड़ रुपये का आईपीओ सार्वजनिक अभिदान के लिए चार न...