नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Urban Company IPO: टाइगर ग्लोबल समर्थित अर्बन कंपनी के शेयरों में मंगलवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी देखी गई। कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार, 10 सितंबर से खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी Rs.1,900 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। गुरुग्राम स्थित इस ऑनलाइन सर्विसेज मार्केटप्लेस ने अपने पहले पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड Rs.98 से Rs.103 प्रति शेयर तय किया है।कितना चल रहा GMP? मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, अर्बन कंपनी का शेयर अनौपचारिक बाजार (ग्रे मार्केट) में लगभग 34% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। Investorgain के मुताबिक, GMP करीब Rs.35 प्रति शेयर है, जिससे लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 34% तक का लाभ हो सकता है। बता दें कि कल से लॉन्च होने वाले आईपीओ में उच्च मूल्यांकन के बा...