नई दिल्ली, जनवरी 6 -- BCCL IPO 2026: भारत कोकिंग कोल (BCCL) IPO 2026 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL), जो 9 जनवरी को निवेशकों के लिए खुलेगा। यह आईपीओ 13 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। BCCL आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.21 से Rs.23 प्रति शेयर तय किया गया है। कुल Rs.1,071 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर बाजार में पहले से ही अच्छी चर्चा है, क्योंकि BCCL, महारत्न पीएसयू कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है। ऐसे में सरकारी कंपनी के इस इश्यू को लेकर रिटेल निवेशकों से लेकर बड़े संस्थागत निवेशकों तक की नजर बनी हुई है।ग्रे मार्केट में गजब की तेजी ग्रे मार्केट में भी BCCL आईपीओ का जोश देखने को मिल रहा है। 5 जनवरी, सोमवार को इसका GMP बढ़कर Rs.14 तक पहुंच गया। मौजूदा संकेतों के मुताबिक, BCCL के शेयर अपने ऊपरी इश्यू प्राइस Rs.23 से ल...