पीलीभीत, नवम्बर 1 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घूमने आने वाले सैलानियों ने उद्घाटन सत्र से पहले ही चूका में नोरूम कर दिया है। 10 नवंबर तक सभी हट और अतिथि गृह बुक हो गए हैं। अपने तय वक्त 15 नवंबर से 15 दिन पहले शनिवार को पर्यटन सत्र का आगाज बराही गेट पर पूजन के साथ होगा। इस बार आने वाले अतिथियों का स्वागत लालपुर के पेड़ों से किया जाएगा। एक नंवबर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू कराने के लिए वन मंत्री अरुण कुमार, प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद और बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा के अलावा प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार, एचओडी सुनील चौधरी, अनुराधा वेमुरी, एपीसीसीएफ रामकुमार समेत जिलाधिकारी व एसपी शुभारंभ सत्र में रहेंगे। दोपहर 12 बजे होने वाल...