नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Lenskart Solutions Ltd IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग आज शुरू हो रही है, जबकि IPO कल 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड Rs.382 से Rs.402 प्रति शेयर तय किया गया है। अब खुलने से ठीक पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर क्रैश हो गए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी लगभग 12% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं।क्या है डिटेल लेंसकार्ट का GMP Rs.108 से घटकर Rs.48 प्रति शेयर पर आ गया है। इसका मतलब है कि Rs.402 के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर अब करीब 12% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह गिरावट बताती है कि लिस्टिंग से पहले निवेशकों की धारणा थोड़ी नरम हुई है, हालांकि लिस्टिंग गेन की उम्मीद अब भी बरकरार है। ब...