नई दिल्ली, जुलाई 28 -- Aditya Infotech IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास कल से एक और मौका आ रहा है। आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड अपना आईपीओ मंगलवार को खोलेगी। यह आईपीओ गुरुवार 31 जुलाई को बंद होगा। इस आईपीओ का कुल साइज 1,300 करोड़ रुपये है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़‌ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जो सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा किया जाएगा।क्या है डिटेल ऑफर का प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 22 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 22 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बिड कर सकते हैं। पात्र कर्मचारियों को एम्प्लॉई रिजर्वेशन पोर्शन में बिड कर...