नई दिल्ली, जनवरी 8 -- Amagi Media Labs IPO: क्लाउड-आधारित एसएएएस कंपनी अमागी मीडिया लैब्स ने अपने 1,788 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 343-361 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आईपीओ अभिदान के लिए 13 जनवरी को खुलेगा और 16 जनवरी को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 जनवरी को बोली लगा पाएंगे। इस इश्यू के जरिए अमागी की वैल्यूएशन Rs.7,800 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। IPO का प्राइस बैंड Rs.343 से Rs.361 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी को Premji Invest, Accel और Norwest Venture Partners जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन हासिल है, जिससे निवेशकों में इस इश्यू को लेकर अच्छी-खासी चर्चा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.32 प्रीमियम पर है।क्या है डिटेल प्रस्तावित आईपीओ में 816 कर...