नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Amagi Media Labs IPO: बेंगलुरु की SaaS कंपनी अमागी मीडिया लैब्स अपना IPO लेकर आ रही है। प्रीमजी इन्वेस्ट, एक्सेल और नॉरवेस्ट वेंचर जैसे बड़े निवेशकों से समर्थित यह कंपनी 13 जनवरी 2026, मंगलवार को शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। अमागी मीडिया का IPO 16 जनवरी 2026 को बंद होगा। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली 12 जनवरी को लगेगी। शेयरों का अलॉटमेंट 19 जनवरी को होने की संभावना है और कंपनी के शेयर 21 जनवरी को NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं। IPO का प्राइस बैंड 343 से 361 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 816 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करीब 972.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। ऊपरी प्राइस बैंड पर इस IPO का कुल साइज लगभग 1,788.62 करोड़ रुपये का होगा।क्या है डिटेल ...