नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Bharat Coking Coal IPO: भारत कोकिंग कोल (BCCL) का IPO खुलते ही जबरदस्त हिट रहा। शुक्रवार को जैसे ही इश्यू खुला, महज 30 मिनट के अंदर यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के इश्यू को 1.81 गुना सब्सक्राइब किया गया। खास तौर पर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से भारी मांग देखने को मिली। IPO का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और निवेशक इसमें 13 जनवरी 2026 तक बोली लगा सकते हैं। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने इस IPO को लिस्टिंग गेन के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है और वैल्यूएशन को ठीक-ठाक बताया है।ग्रे मार्केट में गजब की तेजी ग्रे मार्केट में भी BCCL IPO की धूम है। 9 जनवरी 2026 सुबह 10:02 बजे तक IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 9.4 रुपये दर्ज किया गया है। अगर ऊपरी प्राइस बैंड ...