नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- VMS TMT Ltd IPO Subscription: वीएमएस टीएमटी लिमिटेड का आईपीओ (IPO) बुधवार, 17 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुरुआती कारोबार में ही इसको जबरदस्त मांग मिली। केवल पहले एक घंटे में ही यह इश्यू पूरीी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले ही दिन यह आईपीओ 7.5 गुना सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि अहमदाबाद स्थित वीएमएस टीएमटी का 149 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार को लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों का विश्वास खास तौर पर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के बीच साफ़ दिखाई दिया, जिन्होंने अपने आवंटित शेयरों का 6.83 गुना सब्सक्राइब किया। 94-99 रुपये प्रति शेयर के बैंड में बुक-बिल्ट इश्यू शुक्रवार को बंद होगा।23% प्रीमियम पर GMP वीएमएस टीएमटी का वर्तमान जीएमपी 23% प्रीमियम पर उपलब्ध है, जो निवेश...