नई दिल्ली, जून 18 -- Influx Healthtech IPO: हेल्थकेयर-फोकस्ड कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इनफ्लक्स हेल्थटेक के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। पहले ही दिन खुलते ही यह आईपीओ पूरी तरह बुक हो गया और इसे 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे तक, एसएमई पेशकश को 43,64,400 के इश्यू साइज के मुकाबले 1,42,23,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कुल मिलाकर पहले ही दिन इसे 3.3 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया।20 जून तक दांव लगाने का मौका बता दें कि यह आईपीओ आज 18 जून, 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुक्रवार, 20 जून, 2025 को बंद होगा। इनफ्लक्स हेल्थटेक ने Rs.91 से Rs.96 की रेंज में प्राइस बैंड तय किया है। लॉट साइज 1,200 शेयरों पर तय किया गया है। माशितला सिक्योरिटी...