नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- TechD Cybersecurity IPO: दिग्गज निवेशक विजय केडिया समर्थित टेकडी साइबरसिक्योरिटी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आज सोमवार 15 सितंबर को निवेश के लिए ओपन हो गया। आईपीओ शुरुआत के कुछ ही घंटों में ही पूरा भर गया। इस इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया। निवेशकों के पास इस IPO में आवेदन करने का मौका बुधवार, 17 सितंबर 2025 तक है।कितना हुआ सब्सक्राइब टेकडी साइबरसिक्योरिटी के SME IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस तेजी का एक बड़ा कारण दिग्गज निवेशक विजय केडिया की इसमें 7.2% हिस्सेदारी और साथ ही मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) माना जा रहा है। IPO को बिडिंग के पहले दिन 14 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला। दोपहर तक रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 9.96 गुना सब्सक्राइब हुआ...