नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- रेल कंपनी एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। कंपनी का आईपीओ खुलते ही फुल हो गया है। एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी का आईपीओ शुरुआती एक घंटे में ही 4 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का आईपीओ 15 सितंबर 2025 तक दांव लगाने के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी के शेयर ग्रे मार्केट में 117 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 91.10 करोड़ रुपये तक का है। 140 रुपये शेयर का दाम, 165 रुपये पहुंच गया GMPIPO में एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी के शेयर का दाम 140 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 165 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अभी से 117 पर्सेंट स...