नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Patel Retail IPO: पटेल रिटेल का आईपीओ खुलते ही फुल हो गया है। पटेल रिटेल का आईपीओ मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन दोपहर 12.30 बजे तक 2.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों का कोटा 1.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.30 गुना दांव लगा है। गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 6.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। पटेल रिटेल का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में 46 रुपये के प्रीमियम पर कंपनी के शेयरपटेल रिटेल के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 46 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट ...