नई दिल्ली, मार्च 24 -- Desco Infratech IPO: डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ आज, सोमवार, 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया। निवेशक इस इश्यू में बुधवार, 26 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.147 से Rs.150 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू Rs.10 प्रति शेयर है। बोली के कुछ ही घंटों के भीतर एनआईआई हिस्सा पूरी तरह बुक हो गया। इश्यू को अब तक 1.54 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल हिस्सा भी 67% सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि ग्रे मार्केट में यह शेयर 16 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यह करीबन 11% मुनाफे का संकेत दे रहा है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की बीएसई पर लिस्टिंग होगी।क्या है अन्य डिटेल डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ में 20,50,000 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत Rs.30.75 करोड़ है। ...