नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Amanta Healthcare IPO: अमांता हेल्थकेयर के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पहले ही दिन इस इश्यू को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया। कंपनी का आईपीओ आज सोमवार, 1 सितंबर को निवेश के लिए ओपन हुआ। कंपनी का आईपीओ पहले ही दिन खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा भर गया। आईपीओ पहले दिन मजबूत मांग के साथ बंद हुआ, जिसमें मुख्यतः खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से मांग रही। निवेशकों के पास मेनबोर्ड इश्यू के लिए आवेदन करने हेतु 3 सितंबर, बुधवार तक का समय है।अमांता हेल्थकेयर आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्थिति अमांता हेल्थकेयर आईपीओ 4.61 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इसमें 3,22,83,629 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 70,00,000 थी। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 6.71 गुना सब्सक्र...