नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Urban Company IPO: ब्यूटी और होम सर्विसेज देने वाली ऐप-आधारित कंपनी अर्बन कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 10 सितंबर से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड Rs.98 से Rs.103 प्रति शेयर तय किया है। अर्बन कंपनी का IPO अब तक कुल मिलाकर 2.34 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी से रिस्पॉन्स इस प्रकार रहा: - रिटेल निवेशकों ने इश्यू को 5.91 गुना सब्सक्राइब किया। - NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) ने इसे 2.86 गुना बुक किया। - कर्मचारी सेक्शन अब तक 5.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि यह दर्शाता है कि खासतौर पर रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों की ओर से IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।IPO की डिटेल्स गुरुग्राम स्थित यह कंपनी नए शेयर जारी करके Rs.472 करोड़ जुटाने का लक्...